रावण अभी भी जिंदा है,
कुछ लोगों के कु-कृत्यों से
देश बड़ा शर्मिंदा है,
कहने को तो सभ्य हैं लेकिन,
रावण अभी भी जिंदा है।
निर्भया भयभीत है घर में
दानव बैठा है कई नर में,
प्रियंका के हत्यारों को,
पड़ा फांसी का फंदा है,
कुछ लोगों के कु-कृत्यों से
देश बड़ा शर्मिंदा है,
कहने को तो सभ्य हैं लेकिन,
रावण अभी भी जिंदा है।
बेटी बचाओ का नारा देते,
पर उसकी आबरू हर लेते,
देखो कई इंसा के रूप में,
यहां घूम रहा दरिंदा है।
कुछ लोगों के कु-कृत्यों से
देश बड़ा शर्मिंदा है,
कहने को तो सभ्य हैं लेकिन,
रावण अभी भी जिंदा है।