कोरोना महामारी एक भयानक महामारी के रूप में विश्व के समक्ष उभर कर सामने आयी ! इस महामारी ने अनगिनत जानें ली !विश्वभर के लोग इस संकट से पीड़ित रहे हैं ! इस अवधि में मानव जीवन अस्त -व्यस्त रहा ! लोग अति व्याकुल रहे ,जीवन में जीवन की सुरक्षा तलाशते रहे ! इस भीषण महामारी में लोगों की रोजी -रोटी छीन गयी ! लोग अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे ! इसी अवधि में लोकडाउन जैसी अवस्था भी सामने आयी ,जिसकी कल्पना लोग कभी किये भी नहीं होंगे ? इस लोकडाउन ने सबकी जीवन को ही लॉक कर दिया ! इस अवधि में सभी शैक्षिक गतिविधियां सहित रोजगार हेतु भर्तियां भी पूर्णतः बंद रही ! सभी प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन बिलकुल ही बंद रहा !
पठन ,पाठन ,रोजगार सबकुछ बिलकुल शिथिल रहा ! अब जब स्थितियां बेहतर हो चुकी है ,फिर से मानव जीवन का चक्र सुचारु रूप से चल रहा है !ऐसे में अब जो नई भर्तियां आ रही है तो अनेकों लोग निर्धारित उम्र सीमा से बस कुछ ही वर्षों ,महीनों से भर्ती परीक्षाओं से वंचित हो जा रहे हैं ! अतः मानवीय सवेदना को देखते हुए देश में आयोजित सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में कोरोना महामारी अवधि का अतिरिक्त उम्र में छूट मिलनी चाहिए ! क्योंकि कोरोना मनुष्य के जीवन को बिलकुल बर्बाद कर दिया है ! इसीलिए इस वैश्विक महामारी की अवधि का उम्र में छूट सबको मिलना बेहद जरूरी है !
त्रिपुरारी पाण्डेय
मलयपुर , जमुई (बिहार )