कहता है गणतंत्र हमारा
कहता है गणतंत्र।
हर कोई आजाद यहाँ पर
हर कोई स्वतंत्र,
कहता है गणतंत्र हमारा
कहता है गणतंत्र।
रहे न कोई भूखा नंगा,
ले न कोई किसी से पंगा,
समता का अधिकार है देता,
यही है इसका मंत्र।
कहता है गणतंत्र हमारा
कहता है गणतंत्र।