आओ मिलकर वोट करें

February 1, 2024

आओ मिलकर वोट करें,

भ्रष्टाचार पर चोट करें।

बहने लगी चुनावी बयार,

अब सब हो जाओ तैयार,

माता-बहना, काका- काकी,

अबकी कोई रहे न बाकी,

भ्रष्ट नेता पर चोट करें,

आओ मिलकर वोट करें।

 पैसों के लालच को छोड़ें, 

मदिरा के पीछे ना दौड़ें,

जाति-धर्म का बंधन तोड़ें,

स्वच्छ विचार से नाता जोड़ें,

अपने हाथ रिमोट करें,

आओ मिलकर वोट करें। 

*मनोज कुमार पांडेय*