बहुत अच्छे लगते हैं मेरे पापा।
जब वो सारे गमों को भूल,मुस्कुराते हैं।
अच्छे लगते हैं मेरे पापा।
जब वो फुरसत के पलों में मेरे साथ होते हैं।
कभी-कभी बहुत परेशान रहते हैं,
फिर भी सारी परेशानियाँ भूल,
बहुत प्यार देते हैं पापा।
कोई उनसे कुछ मांगे और उसे वो ना मिले,
ऐसे नहीं हैं मेरे पापा।
दुनिया की छल-कपट से परे हैं,मेरे पापा।
मेरे पापा हैं सबसे प्यारे,
उनको नहीं चाहिये धन और दौलत,
उनको चाहिए अपनो की खुशियाँ।
चाहे रिश्ता हो नफरत का,
फिर भी प्यार से उन्हें निभाते हैं, मेरे पापा।
ऐसे हैं मेरे पापा।
बहुत अच्छा लगता है,
जब हसंकर आते हैं, मेरे पापा।
चाहे हो लाख दिक्कतें,
उनका सामना करते हैं, मेरे पापा।
कभी-कभी जब गुस्सा होते हैं मेरे पापा,
रूठने पर खुद ही मनाते हैं, मेरे पापा।
मैं हूँ बहुत ख़ुशकिश्मत की,
मेरे भाग्य में हैं ऐसे पापा।
हम बच्चों का अभिमान हैं मेरे पापा।
हम बच्चों की खुशियाँ हैं, मेरे पापा।
बहुत अच्छा लगता है,
जब गुनगुनाते हैं, मेरे पापा।
बहुत अच्छा लगता है, जब पापा मस्ती में दिखते हैं।
अपने बच्चों को देखे बिन उनके सुबह की शुरुआत नहीं होती,
ऐसे हैं मेरे पापा।
जब कभी उनका मुड़ ऑफ हो जाता,
हम बच्चों की मुस्कान छीन जाती,
ऐसे अनमोल हैं, मेरे पापा।
बहुत अच्छा लगता है,
जब पापा चैन की नींद सोते हैं।
मुझे हिम्मत देने वाले महान इंसान हैं,मेरे पापा।
पूरे परिवार की धड़कन हैं, मेरे पापा।
बहुत अच्छे लगते हैं मेरे पापा,
जब उनके चेहरे पर लम्बी मुस्कान होती है।
प्यार का सागर है,
मेरे पापा के दिल में,
बिन कहे वो सब जान जाते,और मन की इच्छा को पूरी कर देते।
ऐसे हैं मेरे पापा।
बहुत अच्छे लगते हैं पाप,
जब खामोशी से दूर रहते हैं पापा।
पूरे परिवार की ताक़त है मेरे पापा की मुस्कान।
मेरे पापा की मुस्कान है, एक खुशनुमा एहसास।
हैं तो बड़े पर बहुत नादान हैं, मेरे पापा।
बहुत अच्छे लगते हैं मेरे पापा,
जब हमारी नटखट बातों पर खिलखिलाते हैं,
मेरे पापा।